Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UNGA के 78वें सत्र को संबोधित करने विदेश मंत्री एस जयशंकर नौ दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हुए रवाना

Sharda Singh
22 Sep 2023 12:17 PM GMT
UNGA के 78वें सत्र को संबोधित करने  विदेश मंत्री एस जयशंकर नौ दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हुए रवाना
x

UNGA के 78वें सत्र को संबोधित करने विदेश मंत्री एस जयशंकर नौ दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हुए रवाना.

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से नौ दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर रवाना। अपनी यात्रा के दौरान एस जयशंकर सबसे पहले न्यूयॉर्क जाएंगे जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद वह ग्लोबल साउथ को लेकर एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन के बाद एस जयशंकर वाशिंगटन डीसी जाएंगे।

जहां वह अपने समकक्ष से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह 27 सितंबर से 30 सितंबर के बीच वाशिंगटन डीसी में रहेंगे।



विदेश मंत्रालय ने बताया कि एस जयशंकर न्यूयॉर्क में बहुपक्षीय व द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस के साथ भी मुलाकात करेंगे।

जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र को 26 सितंबर को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे। वाशिंगटन में वह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों, अमेरिकी व्यापारिक नेताओं और थिंक टैंक के साथ मुलाकात करेंगे।

Next Story