Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

ED Raid: राजस्थान के गृह मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के यहां, एक बार फिर ED की टीम ने मारी रेड।

Sharda Singh
26 Sept 2023 3:02 PM IST
ED Raid: राजस्थान के गृह मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के यहां, एक बार फिर ED की टीम ने मारी रेड।
x

ED Raid: राजस्थान के गृह मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के यहां, एक बार फिर ED की टीम ने मारी रेड।

राजस्थान के गृह मंत्री राजेंद्र सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ गई है।7 सितंबर 2022 को मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर छापेमारी के बाद आज एक बार फिर ED की टीम ने कोटपूतली और बहरोड़ में राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर सुबह-सुबह छापेमारी की।बता दें कि पैसों को लेकर कथित तौर पर हेराफेरी होने की सूचना पर आईटी टीम ने एक साल पहले भी इस मामले को लेकर यहां छापा मारा था।

राजस्थान के गृह मंत्री राजेंद्र सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने कोटपूतली और बहरोड़ में राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर सुबह-सुबह छापेमारी की है।

ईडी के मुताबिक, यह छापेमारी राजेंद्र यादव और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े कई ठिकानों पर की गई है। आयकर विभाग ने 7 सितंबर 2022 को मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

बता दें कि यादव के शिक्षा से जुड़े कई व्यवसाय हैं। ईडी की टीमों ने उन सभी स्थानों पर छापेमारी की है जहां एक साल पहले आयकर छापे मारे गए थे। यादव की कोटपूतली में पोषण आहार बनाने की फैक्ट्री है। पैसों को लेकर कथित तौर पर हेराफेरी होने की सूचना पर आईटी टीम ने एक साल पहले यहां छापा मारा था।

बता दें कि यादव जयपुर के कोटपूतली शहर से विधायक हैं। मिड डे मिल स्कीम में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED तलाशी कर रही है। यादव से जुड़ी जितनी कंपनी है, उस कंपनियों से छापेमारी में जांच एजेंसी ईडी और आयकर विभाग दोनों ही शामिल हो सकते हैं।

Next Story