यादव परिबार की बहू सियासी मैदान में...
पूर्व मुख्यमंत्री जिन्हें नेता जी कहते मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बीते दिन दिल्ली में भाजपा संगठन के नेताओं के साथ मुलाकात की। इसके बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि वह उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और महासचिव सुनील बंसल से मुलाकात की है।
अपर्णा लखनऊ से समाजवादी पार्टी की टिकट पर पहले-पहल विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थीं। बाद में अपर्णा ने भाजपा का दामन थाम लिया था। उम्मीद की जा रही थी भाजपा उन्हें पिछला विधानसभा का चुनाव लड़ाएगी लेकिन ना उन्हें चुनाव मैदान में उतारा गया । और ना ही संगठन में कोई पद दिया है।
क्या है, नेताऔ से मुलाकात के मायने
दिल्ली में अपर्णा ने बीएल संतोष व सुनील बंसल के साथ करीब 40 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद वह काफी खुश होकर बाहर निकली। माना जा रहा है कि भाजपा अपर्णा यादव के जरिए फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़, इटावा और बदायूं लोकसभा सीट पर यादव मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने की कवायद में उन्हें लोकसभा के सियासी मैदान में उतार सकती है।