Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

शरद पवार और अजित पवार गुट के दोनों गुट बोले- पार्टी में कोई फूट नहीं

Sharda Singh
20 Sep 2023 8:30 AM GMT
शरद पवार और अजित पवार गुट के दोनों गुट बोले- पार्टी में कोई फूट नहीं
x

शरद पवार और अजित पवार गुट के दोनों गुट बोले- पार्टी में कोई फूट नहीं




नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नाम और सिंबल को लेकर विवाद के बीच शरद पवार और अजित पवार गुट ने एक बार फिर से दावा किया है कि उनकी पार्टी के अंदर कोई फूट नहीं है। शरद गुट के NCP प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बीते दिन कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से हमारे केस को विवाद की तरह देखना गलत है। उन्होंने आयोग पर शरद को समय ना देने का भी आरोप लगाया। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री और अजीत गुट के सीनियर नेता छगन भुजबल ने जयंत पाटिल के बयान पर कहा- अच्छी बात है। हम भी कहते हैं कि हमारी पार्टी में कोई फूट नहीं है।

दोनों गुटों को चुनाव आयोग ने व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया

दूसरी तरफ शरद पवार ने पार्टी छोड़कर जाने वाले 9 मंत्रियों समेत 31 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अजित पवार का NCP का अध्यक्ष बनना और पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह घड़ी का इस्तेमाल करना गैर कानूनी है। दोनों गुटों ने पार्टी के नाम और सिंबल पर दावेदारी के पक्ष में चुनाव आयोग को कागजात सौंपे हैं। आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार और शरद पवार गुटों को 6 अक्टूबर को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया है।

Next Story