फोटो सेशन के दौरान अचानक बेहोश हुए बीजेपी सांसद अमिन
आज नई संसद में कार्यवाही होनी है, वही आपको बता दे की आज संसद की कार्यवाही का दूसरा दिन है इससे पहले पुराने संसद भवन में कुछ यादो के पलो को समेटने के लिए फोटो सेशन हो रहे थे जिस दौरान गुजरात के BJP सांसद नरहरि अमीन अचानक बेहोश हो गए. हालांकि, ख़ुशी की बात ये रही की उनकी हालत कुछ ही देर में अच्छा हो गया और वह दोबारा फोटो सेशन में शामिल हो गए. बता दें कि भारत ने एडविन लुटियंस के डिजाइन किए गए 96 साल पुराने संसद भवन को अलविदा कह दिया गया है.आज से एक नए सफर की शुरुआत संसद के नए भवन में काम-काज से शुरू हो जाएगा. दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी, तो वहीं 2 बजकर 15 मिनट पर राज्यसभा में कार्यवाही होगी. नया संसद भवन पूरी तरह से तैयार हो चूका है जानकारी के लिए बता दू की इसमें कुल 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है
आज कौन - कौन नेता संसद से संबोधित करेंगे
आज संसद भवन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी पीयूष गोयल, मेनका गांधी, शिबुसोरेन और मनमोहन सिंह बोलेंगें.
पीएम मोदी संविधान की कॉपी लेकर पैदल जाएंगे
पीएम मोदी संविधान की कॉपी लेकर पुराने संसद भवन से पदैल नए संसद भवन में जाएंगे और फिर पुराने संसद से नए संसद जाएंगें सभी सांसद भी उनके पीछे पैदल रहेगे। वहींं इसके अलावा आज संसद में महिला आरक्षण बिल भी पेश किया जा सकता है