Jammu-Kashmir_अनंतनाग में घिरे लश्कर के दो आतंकी, तलाशी के लिए ड्रोन और खोजी कुत्ते तैनात; कल तीन अधिकारी शहीद हो गए
पिछले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. राजौरी में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. इस बीच कल दोपहर से अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फंसे
अनंतनाग में मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए हैं, लेकिन जंगल में छिपे आतंकी ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह सकते. जानकारी के मुताबिक, कोकेरनाग इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फंसे हुए हैं. सुरक्षा बलों ने लश्कर के दोनों आतंकियों को मार गिराने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया है। जवान जंगल के कोने-कोने में जाकर उनकी तलाश कर रहे हैं.
https://x.com/ANI/status/1702180767936520551?s=२०
खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है
इसमें लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान भी शामिल है। आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में सेना के पैरा कमांडो भी हिस्सा ले रहे हैं. आतंकियों की सटीक लोकेशन का पता लगाने के लिए सुरक्षा बल ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ले रहे हैं. इस बीच, शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह और शहीद मेजर आशीष ढौंचक के पार्थिव शरीर आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके परिवारों के पास भेजे जाएंगे।