Begin typing your search above and press return to search.
अन्य

रेलवे के तीन कर्मचारियों को लोकल ट्रेन ने कुचला, पालघर में सिग्नल ठीक करने के काम में थे जुटे

Kanishka Chaturvedi
23 Jan 2024 2:31 PM IST
रेलवे के तीन कर्मचारियों को लोकल ट्रेन ने कुचला, पालघर में सिग्नल ठीक करने के काम में थे जुटे
x

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई के पास एक लोकल ट्रेन की चपेट में आने से पश्चिमी रेलवे के तीन कर्मचरियों की मौत हो गई। रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ये कर्मचारी सिग्नल से संबधित समस्या ठीक कर रहे थे।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अफसर ने बताया कि यह घटना सोमवार रात 8.55 पर वसई रोड और नायगांव स्टेशन के बीच हुई। लोकट ट्रेन चर्चगेट की ओर जा रही थी। इसी दौरान तीनों रेलवे कर्मी ट्रेन की चपेट में आ गए।

अफसर ने बताया कि मृतकों की पहचान मुख्य सिग्नल निरीक्षक (भायंदर) वासु मित्रा, इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर (वसई रोड) सोमनाथ उत्तम लाम्बुत्रे और हेल्पर सचिन वानखड़े के रूप में की गई है। ये सभी कर्मचारी पश्चिम रेलवे के मुंबई संभाग के सिग्नल विभाग से थे। अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी कुछ सिग्नल पॉइंट को ठीक करने गए थे, जो सोमवार शाम को खराब हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने तीनों मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 55-55 हजार की सहायता राशि प्रदान की है।

Next Story