Begin typing your search above and press return to search.
State

पत्नी की बेरहमी से हत्या: पति ने धारदार हथियार से रेता गला, शव को खाट पर छोड़कर भागा, जांच में जुटी पुलिस

Abhay updhyay
9 Sept 2023 6:31 PM IST
पत्नी की बेरहमी से हत्या: पति ने धारदार हथियार से रेता गला, शव को खाट पर छोड़कर भागा, जांच में जुटी पुलिस
x

गाजियाबाद के साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के गणेशपुरी ए ब्लॉक में शनिवार सुबह पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद वह शव को कमरे में चारपाई पर छोड़कर भाग गया। एसीपी शालीमार गार्डन और थाना प्रभारी जांच करने मौके पर पहुंचे। आरोपी पति की तलाश में टीम जुटी हुई है.

शाहजहांपुर का रहने वाला अजय गणेशपुरी में पत्नी पूनम और तीन बच्चों के साथ राजेंद्र कुमार के घर में किराए पर रहता है। वह बैटरी रिक्शा चलाता है। जांच में आया कि अजय शराब पीकर पूनम की बुरी तरह पिटाई करता था।

आरोप है कि शुक्रवार सुबह अजय ने पूनम के गले को धारदार हथियार से रेत कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद वह पत्नी को खाट पर छोड़कर भाग गया। एसीपी शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य का कहना है कि हत्या के पीछे के कारण का पता किया जा रहा है। मौके पर एफएसएल टीम साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी अजय को जल्द पड़कर उससे पूछताछ की जाएगी।

Next Story