Begin typing your search above and press return to search.
State

सब्जी मंडी के सुरक्षाकर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, निचले हिस्से को पार कर गई बुलेट

SaumyaV
25 Dec 2023 3:22 PM IST
सब्जी मंडी के सुरक्षाकर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, निचले हिस्से को पार कर गई बुलेट
x

मामले में सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश की जा रही है। सीओ वरुण कुमार सिंह ने बताया की मामले अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

बुलंदशहर के खुर्जा में नवीन सब्जी मंडी पर सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्यरत सेवानिवृत्त फौजी चंद्रपाल को अज्ञात बदमाशों ने सोमवार सुबह गोली मार दी। गोली उनके कमर पर लगी। घायल चंद्रपाल पहले अपने घर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि कैलाश अस्पताल की ओर से सूचना दी गई थी कि गोली लगे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उनसे जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि कमर पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई थी। गोली उनके कमर के निचले हिस्से में पार होकर गई है। उनको नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में रेफर किया गया।

मामले में सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश की जा रही है। सीओ वरुण कुमार सिंह ने बताया की मामले अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। परिचित लोगों से पूछताछ की जा रही है।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story