Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

15 हजार करोड़ की ठगी मामले में दो उद्यमी गिरफ्तार, तीन हजार से अधिक फर्जी फर्म बनाकर किया फर्जीवाड़ा

SaumyaV
21 March 2024 8:29 AM IST
15 हजार करोड़ की ठगी मामले में दो उद्यमी गिरफ्तार, तीन हजार से अधिक फर्जी फर्म बनाकर किया फर्जीवाड़ा
x

आरोपी संजय जिंदल मेसर्स एएस ब्राउनी मेटल एंड एलॉय प्राइवेट लिमिटेड और अजय शर्मा मेसर्स क्रिस्टल मेटल इंडस्ट्रीज के मालिक हैं।

तीन हजार से अधिक फर्जी फर्म बनाकर 15 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हरियाणा के सोनीपत निवासी अजय शर्मा और संजय जिंदल मेटल कारोबारी हैं। दोनों पर 25-25 हजार का रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरोपी संजय जिंदल मेसर्स एएस ब्राउनी मेटल एंड एलॉय प्राइवेट लिमिटेड और अजय शर्मा मेसर्स क्रिस्टल मेटल इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों पूरे जीएसटी फ्राड मामले के मास्टरमाइंड हैं। दोनों अरबपति आरोपी स्क्रैप का भी कारोबार करते हैं। डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक जांच में संजय जिंदल के करीब 17 करोड़ रुपये और अजय शर्मा के 8.5 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट फर्जीवाड़ा करने की बात सामने आई थी। संजय ने अपनी कंपनी की आड़ में 20 से अधिक फर्जी फर्म बनाई थी। वहीं अजय ने छह फर्जी फर्म बनाकर आईटीसी फर्जीवाड़ा किया। नोएडा पुलिस ने मई 2023 में फर्जी फर्म बनाकर 15 हजार करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले का खुलासा किया था।

अब तक 32 आरोपियों को जेल

जीएसटी फ्रॉड मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस भी इस पर कार्रवाई कर रही है। अब तक 32 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। इसमें बुधवार को पकड़े गए आरोपियों के अलावा गौरव सिंघल, गुरमीत सिंह, राजीव ,राहुल, विनीता, अश्वनी, अतुल सेंगर, दीपक मुरजानी, यासीन, विशाल, राजीव, जतिन, नंदकिशोर, अमित कुमार ,महेश, प्रीतम शर्मा, राकेश कुमार, अजय कुमार, दिलीप कुमार, मनन सिंघल, पीयूष, अतुल गुप्ता, सुमित गर्ग और कुणाल शामिल हैं।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story