Begin typing your search above and press return to search.
State

IGI हवाई अड्डे पर फ्लाइट को उड़ाने की मिली धमकी, मच गया था हड़कंप

Suman Kaushik
27 Feb 2024 12:26 PM IST
IGI हवाई अड्डे पर फ्लाइट को उड़ाने की मिली धमकी, मच गया था हड़कंप
x

दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर कोलकाता जा रहे एक विमान को बम से उड़ाने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गईं।

राजधानी के आईजीआई हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह 5.15 बजे दिल्ली से कोलकाता की एक उड़ान में बम होने की सूचना मिली। जो आईजीआई हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी ने जांच पड़ताल की।

जांच में कॉल फर्जी पाई गई। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर फर्जी कॉल करने वाले की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

Next Story