Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

गिरोह बनाकर देते थे NCR में वारदात को अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा; दो बदमाशों को दबोचा

SaumyaV
20 Feb 2024 11:42 AM IST
गिरोह बनाकर देते थे NCR में वारदात को अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा; दो बदमाशों को दबोचा
x

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शौक पूरा करने के लिए लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों ने पहले मधु विहार और फिर विजयनगर में कैब चालक को लूटा था।

विजयनगर में चार फरवरी की रात मुरादनगर के रहने वाले कैब धीरज शर्मा से हुई लूट की घटना का विजयनगर पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनके दो साथी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। चारों ने कैब चालक को लूटने से पहले आनंद विहार में एक कार लूटी थी। इसके बाद तीन बदमाशों ने विजयनगर में कैब चालक की पिटाई कर लूट की। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।

डीसीपी सिटी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश दिल्ली के गाजीपुर निवासी रवि शर्मा और दिल्ली के अशोक नगर निवासी सचिन कुमार है। रवि कैब चालक है जबकि सचिन एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां काम करता है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि इनका चार लोगों का एक गिरोह है। पूछताछ में रवि ने बताया कि उन्होंने चार फरवरी को पहले आनंद विहार में एक स्विफ्ट कार लूटी थी। जिसे उनका एक साथी ले गया।

इसके बाद वह अपनी कार से सचिन और गणेश के साथ विजयनगर गया, जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास एक कैब चालक की पिटाई कर नकदी लूटी थी। मामले में पीड़ित ने 30 हजार रुपये लूटने की बात कही थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई स्विफ्ट कार, घटना में प्रयुक्त एसेंट कार, तमंचा और लूटे गए 3500 रुपये बरामद कर लिए। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया इस गिरोह के बदमाशों ने इंदिरापुरम में भी एक घटना को अंजाम दिया था। जो अभी फरार हैं। उनके पकड़े जाने पर खुलासा हो सकेगा।

मधु विहार थाने में चोरी में दर्ज है मुकदमा

डीसीपी ने बताया पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने कैब चालक से लूट से पहले मधु विहार क्षेत्र में कार लूटी थी। डीसीपी ने बताया बदमाशों के पास बरामद कार ट्रेस की गई तो पता चला दिल्ली के मधु विहार थाने में चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज है।

Next Story