आपस में लड़ रहे कुत्तों को छुड़ाने गई महिला के हाथ में काटा, सीरम लगवाने को भटकती रहीं इधर से उधर
कुत्तों को छुड़ाने के दौरान एक कुत्ते ने उनकी हथेली पर बुरी तरह के काट लिया, इससे दायीं हथेली पर आठ घाव हो गए। टिटनेस और एंटी रेबीज का टीका लगवाने के बाद दूसरे दिन हथेली में सूजन आ गई।
सड़क पर लड़ रहे कुत्तों को छुड़ाने के दौरान बुजुर्ग महिला के हाथ में एक कुत्ते ने काटकर उसे जख्मी कर दिया। सीरम लगवाने के लिए वह एमएमजी और संयुक्त अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भटकती रहीं, लेकिन उन्हें सीरम नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली से मंगवाकर सीरम लगवाया।
चिरंजीव विहार निवासी कुसुम सिंह (62) कुत्तों को खाना खिलाती हैं। वह शनिवार शाम कुत्तों को खाना खिलाने के बाद घर जा रही थीं। रास्ते में दो कुत्ते आपस में लड़ रहे थे। उन्हें भगाने के लिए कुसुम सिंह उनके पास पहुंच गईं। कुत्तों को छुड़ाने के दौरान एक कुत्ते ने उनकी हथेली पर बुरी तरह के काट लिया, इससे दायीं हथेली पर आठ घाव हो गए। टिटनेस और एंटी रेबीज का टीका लगवाने के बाद दूसरे दिन हथेली में सूजन आ गई। घाव की स्थिति देखकर डॉक्टर ने उन्हें सीरम लगवाने की सलाह दी। रविवार को वह एमएमजी और संयुक्त अस्पताल सीरम लगवाने गईं, लेकिन दोनों जगह सीरम नहीं था।