Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

NCR में राजधानी सर्वाधिक प्रदूषित, AQI पहुंचा 320; अगले तीन दिन सांसों पर संकट बरकरार

SaumyaV
8 Dec 2023 4:32 PM IST
NCR में राजधानी सर्वाधिक प्रदूषित, AQI पहुंचा 320; अगले तीन दिन सांसों पर संकट बरकरार
x

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को 24 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें विवेक विहार में 389, आनंद विहार में 373, जहांगीरपुरी में 370, वजीरपुर में 351, नेहरू नगर में 348 व नरेला में 346 एक्यूआई दर्ज किया गया।

राजधानी में हवा की दिशा बदलने व गति कम होने से एक बार फिर आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंची गई है। अधिकतर इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब है। गुरुवार को एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 320 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी है। बुधवार के मुकाबले 34 सूचकांक अधिक दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, फरीदाबाद में 285, गाजियाबाद में 284, नोएडा में 279, ग्रेटर नोएडा में 288 व गुरुग्राम में 235 एक्यूआई दर्ज किया गया।

गुरुवार को सुबह से ही धुंध के साथ कोहरा देखने को मिला। पूरे दिन धूप अच्छी तरह नहीं खिली। 24 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। नौ इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रही। हवा समग्र रूप से बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। कमोबेश यही स्थिति रविवार तक बने रहने का अनुमान है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक गुरुवार को हवा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पश्चिम से दिशा की ओर से चली। शुक्रवार को सुबह के समय धुंध व कोहरा छाने की आशंका है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

24 इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को 24 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें विवेक विहार में 389, आनंद विहार में 373, जहांगीरपुरी में 370, वजीरपुर में 351, नेहरू नगर में 348 व नरेला में 346 एक्यूआई दर्ज किया गया। साथ ही, नौ इलाकों में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यहां सिरी फोर्ट में 300, एनएसआईटी द्वारका में 297, पूसा में 295, दिलशाद गार्डन में 288, मंदिर मार्ग में 286 व नजफगढ़ में 273 एक्यूआई दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी है।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story