Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली में महिला की हत्या कर आरोपी ने भी की ख़ुदकुशी

Sakshi Chauhan
28 July 2023 2:48 PM IST
दिल्ली में महिला की हत्या कर आरोपी ने भी की ख़ुदकुशी
x

राजधानी दिल्ली के डाबड़ी इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर की पत्नी की घर के पास सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है की आरोपी और महिला दोनों पहले से दोस्त थे और दोनों की दोस्ती गयम मैं हुई थी। बताया ये भी जा रहा है की दोनों पडोसी भी थे। जब पुलिस आरोपी को पकड़ने उसके घर गयी तो आरोपी ने खुद को गोली मार ली और मौके पे ही दम तोड़ दिया। द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन के मुताबिक, वारदात के समय महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी. आरोपी पैदल आया और वारदात को अंजाम देकर पैदल ही पिस्टल लहराते हुए फ़रार हो गया. गुरुवार शाम करीब 8 :15 पे जब रेणु गोयल अपने घर के दरवाजे पे कड़ी थी तभी आरोपी आता है और रेणु के सामने खड़ा हो जाता है जिसे पहले की रेणु कुछ समझ पति आरोप ने उसके सामने पिस्टल तान दी और दो राउंड फायरिंग कर के फरार हो गया। मृतक रेणू गोयल अपने परिवार के साथ डाबरी में रहती थी. उनके परिवार में पति डीपी गोयल के अलावा दो बच्चे है. डीपी गोयल पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। परिवार वाले गोली की आवाज़ सुन आनन फानन जब बहार आये तो देखा की रेणु खून से लथपथ बाहर पड़ी मिली और तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती किया और मामले की सूचना पुलिस को दी, डाबरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला की अस्पताल में रेणु की मौत हो गई. डाबरी थाना पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा.

पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी की पहचान 23 साल के आशीष के तौर पर की, जो मृतक महिला का पड़ोसी निकला. इससे पहले पुलिस उसके घर पहुंच पाती, उसने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, दोनों एक दूसरे को कई साल से जानते थे और एक साथ जिम करते थे. अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आयी है। पुलिस का कहना है की वह हर एंगल से जांच कर रही है। सूत्रों से ये जनकारी भी मिली है की पुलिस ने दोनों का फ़ोन जब्त कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने जांच के लिए आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया ह। लेकिन जांच के बाद ही हत्या की वजह का पता चल पाएगा।

Sakshi Chauhan

Sakshi Chauhan

    Next Story