Begin typing your search above and press return to search.
State

देह व्यापार का सनसनीखेज खुलासा: नौ स्पा सेंटर से बुलाई जा रही थीं महिलाएं...99 गिरफ्तार, फरार आरोपी भी दबोचा

Abhay updhyay
9 Sept 2023 10:46 AM IST
देह व्यापार का सनसनीखेज खुलासा: नौ स्पा सेंटर से बुलाई जा रही थीं महिलाएं...99 गिरफ्तार, फरार आरोपी भी दबोचा
x

24 मई को गाजियाबाद के पेसिफिक मॉल में स्पा सेंटर पर छापेमारी के दौरान भागे राज सेंटर के संचालक को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर छापा मारा था. पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था। आरोपी चार महीने से फरार था.

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि सेंटर संचालक रिंकू उर्फ मंगल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी विवेक विहार दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। वह चार महीने से फरार था और पुलिस से बचने के लिए दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रह रहा था। उस पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा गया था।

एसीपी का कहना है कि पेसिफिक मॉल के 9 स्पा सेंटरों में अलग-अलग जगहों से लड़कियों और महिलाओं को बुलाकर उनसे वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी। इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गई, जिसमें संचालक और मैनेजर समेत 99 लोग पकड़े गए. मामले में दूसरे स्पा सेंटर के संचालकों की तलाश की जा रही है।

Next Story