Schoolclose in noida: नोएडा में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें वजह
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में जिलाधिकारी ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को 21 और 22 सितंबर को बंद रखने का निर्देश दिया है. जिले में होने वाले मोटो जीपी भारत और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन को लेकर यह कदम उठाया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि रूट डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 21 सितंबर को दोपहर दो बजे के बाद और 22 सितंबर को पूरे दिन स्कूलों में छुट्टी रहेगी। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से और मोटो जीपी इंडिया 22 सितंबर से शुरू होगा।
सभी प्रकार के स्कूल बंद रहेंगे
आदेश के मुताबिक 12वीं क्लास तक सभी तरह के स्कूल बंद रहेंगे. सरकारी, निजी स्कूल, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने सभी स्कूलों को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
नोएडा में धारा 144 लागू
नोएडा पुलिस ने शनिवार से गौतमबुद्ध नगर जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है. इसके तहत पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने, धार्मिक, राजनीतिक जुलूस और सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस का यह आदेश 15 सितंबर को प्रतिबंध खत्म होने के बाद आया है.
कंपनियों से घर से काम करने की अपील की
पुलिस ने कंपनियों के प्रतिनिधियों से अपने कार्यक्रम के दौरान वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने की अपील की, ताकि सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम हो. आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 20 हजार से ज्यादा औद्योगिक इकाइयां हैं. इनमें विदेशी कंपनियां भी हैं.
आयोजन कब और कब तक होंगे?
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन 21 से 25 सितंबर तक एक्सपो मार्ट में और मोटोजीपी इंडिया का आयोजन 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में किया जाना है।