Begin typing your search above and press return to search.
State

सानिया-सौरभ लव स्टोरी:सौरभ के बिना वापस जाने को तैयार नहीं...मई में भी नोएडा आए थे; ऐसा वीडियो आया सामने

Abhay updhyay
25 Aug 2023 1:12 PM IST
सानिया-सौरभ लव स्टोरी:सौरभ के बिना वापस जाने को तैयार नहीं...मई में भी नोएडा आए थे; ऐसा वीडियो आया सामने
x

बांग्लादेश से पति की तलाश में नोएडा पहुंची सानिया अख्तर और सौरभ ने एक बार फिर अपना पक्ष पुलिस के सामने रखा। गुरुवार को सोशल मीडिया पर सानिया और सौरभ का पुराना वीडियो वायरल हो गया। वीडियो दोनों की एनिवर्सरी का बताया जा रहा है। दूसरी ओर सानिया ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वह सौरभ के बिना बांग्लादेश नहीं जाएंगी. नोएडा पुलिस की महिला यूनिट इस मामले की जांच कर रही है.

सानिया ने पुलिस अधिकारियों के सामने एक बार फिर दावा किया है कि सौरभ ने धर्म परिवर्तन कर शादी की है. दूसरी ओर, सौरभकांत का कहना है कि सानिया ने उन्हें हनीट्रैप में फंसाया है। सानिया का साफ कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, वह वहां से हटने को तैयार नहीं हैं। वह पूरे दस्तावेजों के साथ भारत आई हैं।' इससे पहले भी वह मई महीने में नोएडा आ चुकी हैं।

सौरभ और सानिया के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. पहले वीडियो में सौरभकांत सानिया के साथ पहली शादी की सालगिरह मना रहे हैं. इसमें उनके साथ दो और लोग दिखाई दे रहे हैं. जश्न मनाते हुए दोनों एक दूसरे को केक खिलाते दिख रहे हैं. दोनों के साथ कोई बच्चा नजर नहीं आ रहा. दूसरे वीडियो में सौरभकांत और सानिया डांस करते दिख रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं.

यह माजरा हैं

सानिया अख्तर ने पुलिस से शिकायत की है कि सौरभकांत ढाका स्थित कंपनी कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में काम करते थे. 14 अप्रैल 2021 को बांग्लादेश में ही सौरभ ने उससे शादी कर ली. फिर उसे छोड़ कर भारत आ गये. 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक सौरभ बांग्लादेश में था। अब सानिया एक साल के बेटे के साथ सौरभ को ढूंढने नोएडा आई है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story