Begin typing your search above and press return to search.
State

जेएनयू में बवाल: लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच हुई मारपीट, चले लाठी-डंडे; एक-दूसरे पर लगाए आरोप

Ruchi Sharma
1 March 2024 11:27 AM IST
जेएनयू में बवाल: लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच हुई मारपीट, चले लाठी-डंडे; एक-दूसरे पर लगाए आरोप
x

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में आधी रात में लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में आधी रात में लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के तहत स्कूल ऑफ लैंग्वेज की जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान लेफ्ट ने एबीवीपी की उम्मीदवार को मंच से बोलने का नहीं दिया था। फिलहाल मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

जेएनयू कैंपस के अंदर चुनाव की इलेक्शन कमिटी के मेंबर चुनने के लिेए जनरल बॉडी मीटिंग चल रही है। किसी बात को लेकर अचानक कहासुनी हुई। इसके बाद लेफ्ट और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में मारपीट करने लगे। दोनों और से एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं।

लेफ्ट संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की है। वहीं, एबीवीपी वालों का भी लेफ्ट पर यही आरोप है। मामले को लेकर जो वीडियो वायरल हुए हैं, उसमें लोग एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Next Story