Begin typing your search above and press return to search.
State

Rohit Thakur: शिक्षा मंत्री बोले- जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के पद, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी

Abhay updhyay
5 Oct 2023 4:09 PM IST
Rohit Thakur: शिक्षा मंत्री बोले- जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के पद, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी
x

हिमाचल प्रदेश में 15 हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के खाली पद जल्द भरे जाएंगे। शिक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार रामपुर बुशहर पहुंचे रोहित ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही ज्यूरी कॉलेज खोलने के लिए चर्चा की जायेगी.

विधायक नंद लाल ने इस मामले को विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाया है. उन्होंने कहा कि 105 महाविद्यालयों में स्थायी प्राचार्यों के कई पद रिक्त थे, जिनमें से 80 महाविद्यालयों में प्राचार्यों की नियुक्ति कर दी गयी है. इसके अलावा करीब 400 प्रोफेसरों की नियुक्ति की गयी है.

अन्य पद भी जल्द भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हमीरपुर चयन आयोग में हुई धांधली को खत्म करने के लिए नए चयन आयोग का गठन किया गया है।

प्राथमिकता के आधार पर दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों के पद शीघ्र भरने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। पहली बार रामपुर पहुंचने पर शित्रा मंत्री का कार्यकर्ताओं और कॉलेज के छात्रों ने भव्य स्वागत किया। विधायक नंदलाल भी मौजूद रहे।

Next Story