Raja Bhaiya Case: राजा भैया और भानवी सिंह तलाक मामले में नया मोड़, कोर्ट में दिया यह तर्क, अब नहीं होंगे अलग!
उत्तर प्रदेश के मशहूर नेता और कुंडा से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह को पत्नी भानवी सिंह ने तलाक देने से इनकार कर दिया है. यह दलील उन्होंने कोर्ट में पेश अपने जवाब में दी है. राजा भैया ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में पत्नी भानवी सिंह से तलाक की अर्जी दाखिल की है. इस पर सुनवाई भी जारी है.
भानवी सिंह ने अपने रिश्ते को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. साकेत कोर्ट में फैमिली कोर्ट की जज शुनाली गुप्ता की अदालत में अपना जवाब दाखिल करते हुए भानवी ने कहा कि वह राजा भैया की प्रताड़ना की वजह से ही उनसे अलग रह रही हैं.
जवाब में उन्होंने राजा भैया पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. भानवी ने अपने जवाब में राजा भैया द्वारा तलाक के लिए लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ तलाक लेने के लिए झूठे आरोप लगाए गए हैं और वह तलाक का विरोध कर रही हैं.
विधायक पर मारपीट का भी आरोप लगाया
कोर्ट ने हाल ही में उन्हें अपना पक्ष रखने का निर्देश देते हुए 17 अक्टूबर को सुनवाई तय की है. इससे पहले, भानवी सिंह ने दावा किया था कि राजा भैया ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी। उनका आरोप था कि सितंबर 2020 से राजा भाई ने उसे घर आने से मना कर दिया है. बता दें कि राजा भैया ने 2022 में अपनी पत्नी से तलाक के लिए याचिका दायर की थी। उन्होंने क्रूरता और परित्याग के आधार पर तलाक मांगा था. उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ससुराल छोड़कर चली गई है और लौटने से इनकार कर रही है।राजा भैया और भानवी का विवाह 1995 में हुआ था। उनके चार बच्चे हैं। कुछ सालों से दोनों के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई थी. इस बीच भानवी सिंह राजा भैया से अलग होकर अपने दिल्ली स्थित आवास पर रहने लगी हैं.
28 साल पहले हुई थी शादी
राजा भैया और भानवी की शादी 17 फरवरी 1995 को हुई थी. उस वक्त राजा भैया 25 साल के थे, भानवी 20 साल की थीं. अब इन दोनों की शादी को 28 साल हो गए हैं. राजा भैया और भानवी सिंह की दो बेटियां और दो बेटे हैं.
भानवी तीसरी बहन है
भानवी का जन्म 10 जुलाई 1974 को बस्ती शाही परिवार में हुआ था। उनके पिता कुँवर रवि प्रताप सिंह, बस्ती राजा के छोटे पुत्र हैं। रवि प्रताप सिंह की चार पुत्रियां हैं। इनमें भानवी तीसरे नंबर की बेटी हैं. भानवी की शुरुआती पढ़ाई बस्ती से हुई। बाद में शिक्षा लखनऊ में हुई।