Begin typing your search above and press return to search.
State

सीएए पर सियासी रार... केजरीवाल और अमित शाह पर सोशल मीडिया में धड़ेबाजी

Ruchi Sharma
15 March 2024 9:58 AM IST
सीएए पर सियासी रार... केजरीवाल और अमित शाह पर सोशल मीडिया में धड़ेबाजी
x

गुरुवार को सोशल मीडिया पर भी दिनभर सीएए ट्रेंड करता रहा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर सोशल मीडिया दो हिस्से में बंटा दिखा। कई ने सीएम का समर्थन दिया तो कई ने विरोध में बात रखी। एक्स और फेसबुक यूजर ने प्रतिक्रिया दी। साथ ही, मीम्स भी वायरल हुए।

एक्स पर वीपेंद्र मानव ने लिखा कि यह मुख्यमंत्री रोहिंग्याओं को जरूरी सुविधाएं देने की बात कहते हैं, लेकिन जब हिंदू शरणार्थियों की बात की जा रही है तो उन्हें अपराधी बना रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुख्यमंत्री बात तो सही कर रहे हैं कि पहले अपने देश के युवाओं की समस्याओं पर ध्यान दो। विदेशियों को यहां नागरिकता क्यों दी जा रही है। दूसरी तरफ कई एक्स यूजर पड़ोसी देशों में हो रहे उत्पीड़न और शरणार्थियों की पीड़ा पर पोस्ट करते दिखे।

Next Story