Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली में चार दिन होगी परेड रिहर्सल, बंद रहेंगे ये रास्ते; इन मार्गों का करें प्रयोग

Sanjiv Kumar
16 Jan 2024 1:49 PM IST
दिल्ली में चार दिन होगी परेड रिहर्सल, बंद रहेंगे ये रास्ते; इन मार्गों का करें प्रयोग
x

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। ट्रैफिक दिशा निर्देश में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल की निर्बाध आवाजाही के लिए सड़कों पर यातायात डायवर्ट रहेगा।

गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के कारण कर्तव्यपथ से रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ से जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ से मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्यपथ से सी-हेक्सागन पर सुबह 10:15 से दोपहर 12:30 बजे तक आवाजाही प्रतिबंध होगी। 17, 18, 20 और 21 जनवरी को विजय चौक से इंडिया गेट तक परेड रिहर्सल की जाएगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। ट्रैफिक दिशा निर्देश में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल की निर्बाध आवाजाही के लिए सड़कों पर यातायात डायवर्ट रहेगा। इस बीच विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी। यातायात पुलिस ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। लोगों से ये भी कहा है कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।

इन मार्गों का करें प्रयोग

उत्तर से दक्षिण जाने के लिए

रिंग रो़ड सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर

लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड

अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अता तुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल, बाबा खड़कसिंह मार्ग

पृथ्वीराज रोड, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड

बर्फखाना, आजाद मार्केट, रानी झांसी फ्लाईओवर, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, वंदे मातरम मार्ग

पूरब से पश्चिम जाने के लिए

रिंग रोड भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, कमल अता तुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, साइमन बोलीबर मार्ग, अपर रिज रोड, वंदे मातरम मार्ग

रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा, माल रोड, रिंग रोड

रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीनमूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड, वंदे मातरम मार्ग

पूर्व से दक्षिण पश्चिम जाने के लिए

रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग और इसके विपरीत

दक्षिण से कनाट प्लेस सेंट्रल सचिवालय

मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग

रिंग रोड, वंदे मातर मार्ग, लिंक रोड, पंचकुइया रोड

रिंग रोड, सरदार पटेल मार्ग, ग्यारह मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, गोल चक्कर आरएमएल, नॉर्थ एवेन्यू

विजय पथ शांतिपथ आने

Sanjiv Kumar

Sanjiv Kumar

    Next Story