Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

डेढ़ साल की बच्ची पर हमला, तीन जगह से टूटी हड्डी; बुरी तरह घायल... पुलिस कार्रवाई में देरी

Suman Kaushik
20 Jan 2024 11:56 AM IST
डेढ़ साल की बच्ची पर हमला, तीन जगह से टूटी हड्डी; बुरी तरह घायल... पुलिस कार्रवाई में देरी
x

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक डेढ़ वर्ष की बच्ची को पिटबुल ने बुरी तरह जख्मी कर दिया। दादा की गोद से बच्ची को छीना और पैर की हड्डी पर हमला कर दिया। पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है।

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पड़ोसी के पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने डेढ़ वर्ष की बच्ची को बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना के समय बच्ची अपने दादा की गोद थी, पिटबुल ने गोद से छीन कर बच्ची पर हमला किया। घटना दो जनवरी की है। बच्ची 17 दिन तक अस्पताल में रही। उसके पैर की हड्डी तीन जगह से टूटी है। उसे 18 टांके भी आए हैं। पिटबुल के हमले का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी वायरल हुआ।

इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बच्ची अपने परिजनों के साथ उत्तराखंड कॉलोनी में रहती है। दो जनवरी की सुबह बच्ची को लेकर उसके दादा जोगेश्वर कुमार मेहता बाहर घूमने निकले थे। वह गोद में थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति उल्लवल विश्वकर्मा अपने पिटबुल कुत्ते को टहलाने के लिए निकला था।

तभी अचानक पिटबुल ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसके पैर को पकड़ कर खींच लिया। काफी देर तक वह बच्ची को नोंचता रहा। दर्जनों लाेग बच्ची को पिटबुल से छुड़ाने का प्रयास करते रहे। काफी देर तक उसने बच्ची को नहीं छोड़ा। उसके बाद किसी तरह से बच्ची को छुड़ाया गया। फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह 17 दिन तक भर्ती रही। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह जांच कर रहे हैं। पहले भी एक बच्चे को काट चुका है।

बच्ची की बुआ दिव्या ने बताया कि पड़ोसी का पिटबुल पहले भी एक बच्चे को काट चुका है। इसके बावजूद सुरक्षा मानकों को दरकिनार किया गया है। इलाके में पिटबुल को लेकर दहशत का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि इस मामले की जानकारी बुराड़ी थाना पुलिस को भी दी गई। सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया।

बावजूद इसके पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि परिजन जब अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास गए तो पुलिस कर्मियों ने उन पर समझौता करने के लिए दबाव बनाया। अभी तक इस बाबत न तो पिटबुल को हटाया गया है और न ही उसके मालिक पर कोई कार्रवाई की गई। उनकी मांग है कि पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करे और पिटबुल को यहां से हटाया जाए।

Suman Kaushik

Suman Kaushik

    Next Story