Begin typing your search above and press return to search.
State

के. कविता को राहत नहीं, कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड बढ़ाई, बोलीं- ये एक राजनीतिक साजिश

SaumyaV
23 March 2024 5:40 PM IST
के. कविता को राहत नहीं, कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड बढ़ाई, बोलीं- ये एक राजनीतिक साजिश
x

तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की एमएलसी बेटी के. कविता की कोर्ट ने तीन दिन की ईडी रिमांड को बढ़ा दिया है।

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता और तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की एमएलसी बेटी के. कविता को कोर्ट से आज राहत नहीं मिली। कोर्ट ने के कविता की रिमांड को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब उन्हें 26 मार्च तक ईडी की रिमांड में रहना होगा।

ईडी ने मांगी थी पांच दिन की हिरासत

बीआरएस नेता के कविता की वकील ललिता रेड्डी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने तीन दिन की हिरासत बढ़ा दी है। इस महीने की 26 तारीख को फिर से सुनवाई होगी। आगे जानकारी देते हुए कहा कि ईडी अभी भी कुछ और वक्त चाहती है। वे कुछ और सबूत जुटाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने पांच दिन की हिरासत मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने केवल तीन दिन की हिरासत दी है।

के कविता ने गिरफ्तारी का किया विरोध

राउज एवेन्यू कोर्ट में बीआरएस एमएलसी के. कविता ने कहा कि यह एक अवैध गिरफ्तारी है। हम इसे अदालत में लड़ने जा रहे हैं। यह एक राजनीतिक मामला है, एक मनगढ़ंत मामला है, एक झूठा मामला है। हम इससे लड़ रहे हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है, वे बार-बार वही बातें पूछ रहे हैं।

एक दिन पहले ही दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता और तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की एमएलसी बेटी के. कविता को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली नहीं है। अदालत ने शुक्रवार को कविता को जमानत देने से इनकार कर दिया है।

15 मार्च को किया था गिरफ्तार

के. कविता को ईडी ने 15 मार्च को हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम के कविता को हैदराबाद से दिल्ली लेकर आई, जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने के. कविता को 23 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

क्या हैं के. कविता पर आरोप

ईडी का दावा है कि के. कविता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर कथित तौर पर साजिश रची। जिसके तहत दिल्ली शराब नीति में फायदा पाने के लिए आप नेताओं को करीब 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। के. कविता को कथित दक्षिण लॉबी का हिस्सा बताया जा रहा है। दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी अब तक देशभर में 245 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है और मनीष सिसोदिया, संजय सिन्हा और विजय नायर समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस बीच, शुक्रवार को बीआरएस एमएलसी के. कविता का परिवार उनसे मिलने के लिए ईडी कार्यालय पहुंचा। 16 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में बीआरएस एमएलसी के कविता की 23 मार्च तक ईडी को कस्टडी रिमांड दे दी थी।

Next Story