Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

अब जेल में इश्क: PUBG पार्टनर या पाकिस्तानी जासूस? प्यार में 'सीमा' पार करने का सच जानने में जुटी पुली

Abhay updhyay
5 July 2023 1:24 PM IST
अब जेल में इश्क: PUBG पार्टनर या पाकिस्तानी जासूस? प्यार में सीमा पार करने का सच जानने में जुटी पुली
x

पाकिस्तानी सीमा हैदर, पबजी पार्टनर सचिन और उसके पिता को जेल भेज दिया गया है। सीमा ने YouTube से सीखा कि भारत कैसे आना है। ट्रैवल एजेंट की सहायता से पासपोर्ट और वीजा बनवाएं। लंबी पूछताछ के बाद भी सीमा हैदर पर ISI जासूस होने का शक बरकरार है.

पबजी पार्टनर के प्यार में पाकिस्तान से चार बच्चों को लेकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा हैदर, उसके प्रेमी सचिन और पिता नेत्रपाल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही दो जुलाई को हुए अमर उजाला के खुलासे और खबरों पर मुहर लग गई। लंबी पूछताछ के बाद भी सीमा हैदर पर ISI जासूस होने का शक बरकरार है.

अब तक की जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने दावा किया है कि वह सचिन के प्यार में सीमा के चार बच्चों के साथ भारत आई थी, लेकिन जासूसी की आशंका से भी इनकार नहीं किया है. पुलिस ने इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों को जानकारी और जांच का हवाला दिया है.

सीमा हैदर ने यूट्यूब से सीखा कि कैसे आसानी से भारतीय सीमा में प्रवेश किया जा सकता है और पाकिस्तान की फहद ट्रैवल एजेंसी के एजेंट की मदद से पासपोर्ट और वीजा बनवाया। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मियां खान ने बताया कि पुलिस ने सीमा हैदर और सचिन को बल्लभगढ़ (हरियाणा) सेक्टर-59 से गिरफ्तार किया है, जबकि सचिन के पिता नेत्रपाल को रबूपुरा से गिरफ्तार किया गया है।

सचिन सीमा और उसके बच्चों के साथ अपने जीजा के घर जा रहा था। सीमा के पिता गुलाम रज़ा पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गांव रिंद हज़ाना के रहने वाले थे. सीमा की शादी फरवरी 2014 में सिंध प्रांत के मोहम्मदपुर रट्टोडेरो जेखमाबाद में गुलाम हैदर से हुई थी। ग़ुलाम कराची में टाइल्स लगाने का काम करता था। साल 2019 में काम करने के लिए सऊदी अरब चला गया।

इसी बीच साल 2019 में PUBG गेम खेलते समय सीमा की पहचान सचिन से हुई. इसके बाद दोनों इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर चैट और कॉलिंग करने लगे। एक ट्रैवल एजेंट के माध्यम से सीमा ने अपने और अपने बच्चों के लिए नेपाल के पासपोर्ट और वीजा बनवाए. 17 मई को पोखरा नेपाल से बस द्वारा अवैध रूप से यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते रबूपुरा आ गया।

पुलिस ने सीमा को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और रहने के आरोप में और सचिन और नेत्रपाल को एक विदेशी नागरिक को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में विदेशी अधिनियम की धारा 14, 120बी और 34 भादवि और 3/4/5 पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

मार्च में सात दिन काठमांडू के होटल में ठहरे

सीमा ने बताया कि पति ने उन्हें तलाक दे दिया है. 2019 के बाद से उनसे बात नहीं हुई है। सीमा और सचिन कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन बातचीत में ही करीब आए थे।

सीमा पहली बार मार्च 2023 में सचिन से मिलने शारजाह के रास्ते काठमांडू आई थीं और दोनों सात दिनों तक होटल में रुके थे। यहां दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई और भारत में एक साथ रहने की योजना बनाई। इसके बाद एक ट्रैवल एजेंट की मदद से वह बस से भारत आ गईं।

पाकिस्तानी पहचान, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद

पुलिस ने सीमा के पास से उसकी शादी की दो वीडियो कैसेट, पांच मोबाइल (एक टूटा हुआ) बरामद किया है. इसके अलावा एक सिम कार्ड, परिवार पंजीकरण प्रमाणपत्र, चार जन्म प्रमाणपत्र, एक विवाह प्रमाणपत्र, तीन आधार कार्ड, एक पाकिस्तान सरकार राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण आंतरिक मंत्रालय की सूची, पांच पासपोर्ट, पांच टीकाकरण कार्ड, एक टिकट पोखरा काठमांडू से दिल्ली नई सृष्टि एसी डीलक्स बस बरामद हो गई है.

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story