Begin typing your search above and press return to search.
State

नोएडा स्कूल बंद: कल बंद रहेंगे नोएडा-ग्रेनो के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह

Abhay updhyay
11 Sept 2023 6:45 PM IST
नोएडा स्कूल बंद: कल बंद रहेंगे नोएडा-ग्रेनो के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह
x

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में 12 सितंबर को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है. नोएडा एक्सटेंशन स्थित रिया इंटरनेशनल स्कूल ने सभी अभिभावकों को नोटिस जारी कर सूचित किया है कि गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट से एक आदेश प्राप्त हुआ है। जिसमें बताया गया है कि दनकौर कस्बे में द्रोण मेले को देखते हुए 12 सितंबर 2023 को सभी स्कूल बंद रखे जाएं.



12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में द्रोणाचार्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसे देखते हुए जिले में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. कस्बे में किसी भी प्रकार की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। जानकारी के लिए बता दें कि द्रोणाचार्य मेला दनकौर कस्बे का सबसे प्रसिद्ध मेला है।

यह मेला हर साल बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता है। जिसके चलते पूरे जिले में सुरक्षा बनाए रखने के लिए कुछ सड़कें बंद रहेंगी, वहीं स्कूल भी बंद रखे जाएंगे. यह आदेश जिलाधिकारी द्वारा 11 सितम्बर को पारित किया गया है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story