Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

गाजियाबाद में टला नोएडा जैसा हादसा: लिफ्ट में 25 मिनट तक फंसे रहे दो बच्चों समेत पांच लोग, सीढ़ी लगाकर निकाला गया

Abhay updhyay
11 Aug 2023 1:35 PM IST
गाजियाबाद में टला नोएडा जैसा हादसा: लिफ्ट में 25 मिनट तक फंसे रहे दो बच्चों समेत पांच लोग, सीढ़ी लगाकर निकाला गया
x

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी के डी टावर में गुरुवार को अचानक लिफ्ट खराब होने के कारण दो बच्चे और दो बुजुर्ग करीब 25 मिनट तक फंसे रहे। इंटरकॉम काम नहीं करने पर लिफ्ट से मोबाइल पर कॉल करने पर लोगों ने लिफ्ट का दरवाजा तोड़ा और लकड़ी की सीढ़ी लगाकर सभी को बाहर निकाला। लोगों में बिल्डर के खिलाफ गुस्सा है। एनसीआर में बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं से भी सोसायटी प्रबंधन सबक नहीं ले रहा है। इससे पहले 3 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसायटी में बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहने के कारण सुशीला देवी (70) की मौत हो गयी.

सोसायटी निवासी सत्य प्रकाश ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बुजुर्ग दंपत्ति दसवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1004 से सवार हुए थे। लिफ्ट जब छठी मंजिल पर पहुंची तो यहां फ्लैट नंबर 604 से दो बच्चे और एक महिला पार्किंग में जाने के लिए चढ़े। लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर रुकने की बजाय माइनस दो पर चली गई.

यहां गेट पर ताला लगा हुआ था. गेट नहीं खुलने पर उन्होंने लिफ्ट में लगे इंटरकॉम का बटन दबाया लेकिन गेट नहीं खुला। 15 मिनट तक जब गेट नहीं खुला तो सभी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. गार्ड मौके पर पहुंचे लेकिन गेट नहीं खोल पाए। इसके बाद लकड़ी की सीढ़ी मंगाई गई और किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया. दहशत के कारण बुजुर्गों और बच्चों की हालत बिगड़ गई। शाम तक हर कोई दहशत में था। बिल्डर के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। 21 अगस्त को रेजिडेंट्स सोसायटी मेंटेनेंस ऑफिस पर तालाबंदी करेंगे।

आठ माह पहले लिफ्ट का मेंटेनेंस कराया गया था

सोसायटी निवासी वैभव का कहना है कि करीब आठ महीने पहले लिफ्ट की मरम्मत हुई थी। आए दिन लिफ्ट सोसायटी के किसी न किसी टावर में फंसती रहती है। कई बार बिल्डर को समय पर मेंटेनेंस कराने के लिए कहा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि लिफ्ट चलाने के लिए ऑपरेटर की भी कोई व्यवस्था नहीं है.|

Next Story