Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर
15 अगस्त को सुबह चार बजे से चलेगी मेट्रो, लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक स्टेशन से निकास
Neeraj Jha
13 Aug 2024 5:20 PM IST
x
हर मेट्रो स्टेशन पर 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो का संचालन होगा
दिल्ली। डीएमआरसी ने दिल्ली में 15 अगस्त को 15 अगस्त को यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए सुबह चार बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है। डीएमआरसी ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह छह बजे तक हर मेट्रो स्टेशन पर 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो का संचालन होगा। इसके बाद समय सारणी के मुताबिक ट्रेनें चलेंगी।
डीएमआरसी ने बताया कि जिन लोगों को रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र जारी किया गया है उनका वैध प्रमाण पत्र देखकर ही मेट्रो में प्रवेश दिया जाएगा। इन यात्रियों को लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक स्टेशन से निकास की इजाजत होगी। इन तीन स्टेशनों से आने वाले यात्रियों पर भी यह नियम लागू रहेगा।
Next Story