मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि बैंक्वेट में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। उसी की चिंगारी से आग लगी है।
नोएडा सेक्टर-74 स्थित लोटस ग्रैंडर बैंक्वेट हॉल के निर्माणाधीन हिस्से में मंगलवार देर शाम को आग लग गई। इस दौरान वहां काम कर रहे दस से अधिक लोग सुरक्षित निकले आए। सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि बैंक्वेट में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। उसी की चिंगारी से आग लगी है। एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी देर रात तक घटनास्थल के पास तैनात थी। वहीं, सेक्टर-113 में मंगलवार दोपहर को कूड़े के ढेर में आग लग गई। सूचना पर दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।