Begin typing your search above and press return to search.
State

लव स्टोरी: सीमा हैदर ने तुलसी को जल चढ़ाकर की पूजा, गले में डाला राधे-राधे का पट्टा, लगाए जय श्रीराम के नारे

Abhay updhyay
10 July 2023 3:12 PM IST
लव स्टोरी: सीमा हैदर ने तुलसी को जल चढ़ाकर की पूजा, गले में डाला राधे-राधे का पट्टा, लगाए जय श्रीराम के नारे
x

पबजी पार्टनर सचिन मीना के प्यार में चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से रबूपुरा पहुंची सीमा हैदर के हिंदी ज्ञान, भारतीय पहनावे और पूजा-अर्चना से स्थानीय निवासी हैरान हैं। सीमा ने रविवार को तुलसी की पूजा की। उन्होंने गले में राधे-राधे लिखा हुआ लाल रंग का दुपट्टा पहनकर मां तुलसी को जल चढ़ाया।सीमा कहती हैं कि पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्में खूब देखी जाती हैं। वह मोबाइल पर मूवी देखती है। इस कारण उन्हें भारतीय पहनावे और तौर-तरीकों की अच्छी जानकारी है। तेनाली रामा सीरियल देखकर उन्होंने अच्छी हिंदी बोलना सीखा है।सीमा ने बताया कि नेपाल में सचिन के साथ सात दिन के प्रवास के दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्मी गानों पर करीब 100 रीलें बनाईं। इधर, सचिन के परिवार वाले सीमा के धर्म परिवर्तन की औपचारिकताओं को लेकर विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं दूसरे दिन भी सचिन मीना के घर पर मीडियाकर्मियों और सीमा हैदर से मिलने वालों का जमावड़ा लगा रहा. विदेश में बैठे लोग भी सीमा और सचिन की प्रेम कहानी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।इसके चलते मीडियाकर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में यूट्यूबर्स भी सीमा और सचिन से मिलने रबूपुरा पहुंच रहे हैं। रविवार को सीमा ने अपने गले में राधे-राधे का कंगन पहना था।

नेपाल में सचिन ने सीमा की मांग में सिन्दूर भर दिया

सीमा और उनके बच्चे जय श्री राम का नारा लगाते नजर आए. कभी चिकन बिरयानी की शौकीन रहीं सीमा अब शाकाहारी बन गई हैं। सचिन का कहना है कि उनके घर में लहसुन का भी सेवन नहीं किया जाता है.

सीमा ने कहा कि जब वह मार्च में पहली बार तेंदुलकर से मिलने के लिए पाकिस्तान से नेपाल आईं तो उन्हें लगा कि उनका सपना सच हो गया है. नेपाल में सचिन ने सीमा की मांग में सिन्दूर भरा और एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया।

बॉर्डर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में आया था

आपको बता दें कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीना की जान-पहचान PUBG गेम खेलने के दौरान हुई थी. वीडियो कॉलिंग के जरिए नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई को पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत आ गई।

सीमा चार बच्चों के साथ रबूपुरा पहुंची और अंबेडकर नगर में किराए का मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही सीमा अपने चार बच्चों और सचिन के साथ भाग गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था.

मंगलवार को सचिन, उसके पिता नेत्रपाल और सीमा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया। कम उम्र होने के कारण कोर्ट ने बच्चों को उनकी मां सीमा के साथ जेल भेज दिया था। सीमा हैदर और सचिन की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए वकील ने उनके प्यार, चार बच्चों और सीमा की सुरक्षा का हवाला दिया. इसके बाद अदालत ने दोनों को जमानत दे दी।

पुलिस धोखाधड़ी की धारा लगाने की तैयारी में थी

पुलिस ने सीमा और सचिन के पास से तीन आधार कार्ड बरामद किए थे. बताया गया है कि ये आधार कार्ड नकली थे। इन आधार कार्डों को एडिट करके सीमा को सचिन की पत्नी बताया गया था. पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी की धारा भी लगाने की तैयारी में थी. मामले में कोई दंडात्मक प्रावधान नहीं होने के कारण पासपोर्ट अधिनियम की धारा-3,4,5 को भी मामले से हटा दिया गया है।

सीमा हैदर को वर्तमान पता न बदलने का आदेश दिया गया

सचिन और सीमा के वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने बताया कि कोर्ट ने सीमा हैदर को मौजूदा पता न बदलने का आदेश दिया है. जमानत अर्जी में सीमा का वर्तमान पता सचिन का घर रबूपुरा बताया गया है। इसलिए सीमा हैदर केस लंबित रहने तक या कोर्ट के अगले आदेश तक सचिन के घर पर ही रहेंगी.

वहीं, सचिन और सीमा हैदर के वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने कहा कि सचिन और सीमा एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों ने मार्च में काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी। इसके बाद सीमा नेपाल बॉर्डर से रबूपुरा आ गई. वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती।' ऐसी स्थिति में सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा. कोर्ट ने पहले सचिन के पिता और फिर सचिन और सीमा हैदर को जमानत दी. |

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story