Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

'लप्पू सा प्राधिकरण-झींगुर से अधिकारी': मोटो जीपी बाइक रेस के विरोध में मिथिलेश भाटी, सामने आया विवादित वीडियो

Abhay updhyay
8 Sept 2023 5:58 PM IST
लप्पू सा प्राधिकरण-झींगुर से अधिकारी: मोटो जीपी बाइक रेस के विरोध में मिथिलेश भाटी, सामने आया विवादित वीडियो
x

पाकिस्तान से नोएडा आए सीमा हैदर और सचिन मीना की कहानियां आज भी सुर्खियों में हैं. इसी बीच सचिन को लप्पू और झींगुर कहने वाले मिथिलेश भाटी भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ताजा मामला नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी से जुड़े एक वीडियो से जुड़ा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, किसान इंटरनेशनल बुद्ध सर्किट स्पोर्ट्स सिटी में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर किसानों की पंचायत चल रही है. इस पंचायत में मिथिलेश भाटी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आप सभी को मेरा नमस्कार, ये रेस हो रही है. हमें इसे रोकना होगा।' यह सत्ता हमारी छाती पर बैठी हुई है। इसमें सुधार लाना होगा.

उन्होंने आगे कहा, आपके पास कौन सा अधिकार है? तुम अपने आप को क्या समझते हो? उसे रत्ती भर भी शर्म महसूस नहीं होती. उसके मन में जो आता है वह करता है। सुनो अधिकारियो... तुममें कुछ भी नहीं है। यह सत्ता लप्पू की तरह है, इसके अधिकारी झींगुर की तरह हैं। तिनके की तरह काम करो. किसान के पास पहुंचते-पहुंचते यह हवा में उड़ जाता है। सुधर जाओ भाई.

आपको बता दें कि इंडियन मोटोजीपी बाइक रेस 22 सितंबर से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की जाएगी। इसे रोकने के लिए किसान ग्रेटर नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. इस पंचायत में शामिल होने के लिए मिथिलेश भाटी यहां पहुंचे थे। जहां उन्होंने यह विवादित टिप्पणी की।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story