Begin typing your search above and press return to search.
State

दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम से आईजीआई एयरपोर्ट जाना होगा आसान, तुगलकाबाद को मेट्रो हब के रूप में किया जा रहा है विकसित

Neelu Keshari
5 July 2024 12:30 PM IST
दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम से आईजीआई एयरपोर्ट जाना होगा आसान, तुगलकाबाद को मेट्रो हब के रूप में किया जा रहा है विकसित
x

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम के यात्रियों को आईजीआई एयरपोर्ट तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। दरअसल तुगलकाबाद को मेट्रो हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए मेट्रो के फेज-4 के तहत गोल्डन लाइन तुगलकाबाद-एयरोसिटी के निर्माणाधीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन को मौजूदा वॉयलेट लाइन के एलिवेटेड स्टेशन से जोड़ेगा। 23.6 किलोमीटर लंबे एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के भूमिगत हिस्सों पर काम जारी है। डीएमआरसी के अनुसार, कॉरिडोर का काम 2025 तक पूरा हो जाएगा।

नया भूमिगत तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन 4 मंजिला होगा और करीब 23 मीटर की गहराई पर प्लेटफॉर्म होगा। ऊपर कॉनकोर्स और एक पूरा फ्लोर पार्किंग के लिए होगा। भूमिगत पार्किंग में करीब 200 वाहनों की सुविधा होगी। इसमें लिफ्ट, सीढ़ियां और एस्केलेटर के जरिये यात्रियों को दोनों लाइनों के बीच मेट्रो इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। तुगलकाबाद मेट्रो इंटरचेंज स्टेशन पर प्रस्तावित भूमिगत पार्किंग दिल्ली की पहली पार्किंग होगी। इससे पहले ग्रे लाइन पर ढांसा बस स्टैंड में ही ऐसा प्रावधान है। नए और पुराने स्टेशन के बीच करीब 45 मीटर का सबवे बनेगा। नए कॉरिडोर के टर्मिनल स्टेशन के रूप में तुगलकाबाद स्टेशन को एक टनल के जरिये सरिता विहार डिपो से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सरिता विहार डिपो का विस्तार किया जा रहा है।

Next Story