Begin typing your search above and press return to search.
State
नोएडा और आसपास के इलाकों में हो रही है झमाझम बारिश, सड़कों पर भरने लगा है पानी
Neelu Keshari
7 Aug 2024 5:30 PM IST
x
नोएडा। नोएडा और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़, द्वारका, आईजीआई हवाई अड्डे, जाफरपुर के अलावा एनसीआर के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान पहले से ही जारी कर दिया था।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और गाजियाबाद के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। बता दें कि बीते शनिवार को नोएडा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव हो गया था। इससे लोगों को न सिर्फ ट्रैफिक की समस्याओं का सामना करना पड़ा बल्कि कई लोग रास्ते में ही फंस गए थे।
Neelu Keshari
Next Story