Begin typing your search above and press return to search.
State

इंटरनेशनल लव: दुश्मनी की सरहद तोड़कर पाकिस्तान से नोएडा पहुंची सीमा, मिलने के लिए दो बार नेपाल भी गए थे सचिन

Abhay updhyay
3 July 2023 6:21 PM IST
इंटरनेशनल लव: दुश्मनी की सरहद तोड़कर पाकिस्तान से नोएडा पहुंची सीमा, मिलने के लिए दो बार नेपाल भी गए थे सचिन
x

सीमा हैदर के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी एजेंसी और पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि सीमा और सचिन की पहचान साल 2020 में ऑनलाइन हुई थी.

सचिन के प्यार में पाकिस्तान की सीमा हैदर दो बार सचिन से मिलने नेपाल आई थीं. इस बार सीमा सचिन के साथ जीने-मरने की कसम खाकर पहले फ्लाइट से नेपाल आई और फिर बस से तीन बेटियों और एक बेटे के साथ रबूपुरा रहने आ गई।

सीमा हैदर के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी एजेंसी और पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है। बताया गया है कि सीमा और सचिन की पहचान साल 2020 में ऑनलाइन हुई थी। सीमा का पति हैदर कराची में रहता है और बिजनेस करता है।

कुछ सालों से हैदर सीमा को परेशान करने लगा था और उससे दूरी बनाने लगा था। इसके चलते सीमा की सचिन से नजदीकियां बढ़ती गईं और दोनों ने जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया।

डेढ़ माह पहले सचिन से संपर्क होने के बाद सीमा फ्लाइट से पाकिस्तान से नेपाल के काठमांडू पहुंची। सीमा ने नेपाल में ही पाकिस्तान की करेंसी एक्सचेंज की. इसके बाद वह बच्चों को बस में बैठाकर यमुना एक्सप्रेस-वे से होते हुए रबूपुरा आ गई।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story