अगस्त में मई-जून जैसी गर्मी लोगो को परेशान कर रही है. तीन साल बाद सोमवार का दिन अगस्त का सबसे गर्म दिन रहा. जिसका अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के कुछ इलाकों में पारा 39 डिग्री के पार पहुंच गया. चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण दिनभर लोगों का हाल बेहाल रहा। मौसम की इस मार ने लोगो को अगस्त में मई-जून की गर्मी की याद दिला दी. अगस्त में सबसे गर्म दिन का सर्वकालिक रिकॉर्ड 1987 में 12 अगस्त को 42 डिग्री था।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आईएमडी ने बताया कि अभी इस भीषण गर्मी से लोगो को रहत मिलने की संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि आज यानी 22 अगस्त और 23 अगस्त को कुछ इलाकों मे हल्की बारिश के आसार है। जिससे तापमान में थोड़ी से गिरावट जरुर होगी. मगर 24 अगस्त से अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी
सोमवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान पीतमपुरा में 39.7, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 39.1, नजफगढ़ में 38.9, पूसा में 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले साल 2019 में 30 अगस्त को उच्चतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस था. जबकि साल 2021 में 18 और 19 अगस्त को तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं बीते शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
2009 से अब तक अगस्त के तापमान पर नजर डालें तो 2014 में 39.4 और 2011 में 38.2 डिग्री था. जबकि बाकी सालों में तापमान 37-38 डिग्री के बीच ही रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी गर्मी और उमस से राहत की उम्मीद नहीं है. 22 और 23 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री के बीच रहेगा। जबकि 24 अगस्त को अधिकतम तापमान फिर से बढ़ने लगेगा. उसके बाद 25 से 27 अगस्त तक तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। कमजोर मॉनसून के कारण बारिश नहीं हो रही है, जिससे तापमान बढ़ रहा है और गर्मी का एहसास हो रहा है.