Begin typing your search above and press return to search.
एनसीआर

मैं 'करवा चौथ' का व्रत नहीं रखूंगी, मुझे तुम पर विश्वास नहीं पति..; पत्नी की 'क्रूरता' पर कोर्ट ने तलाक को सही ठहराया

Abhay updhyay
20 Sept 2023 3:02 PM IST
मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रखूंगी, मुझे तुम पर विश्वास नहीं पति..; पत्नी की क्रूरता पर कोर्ट ने तलाक को सही ठहराया
x

दिल्ली हाई कोर्ट ने माना कि शादी के बाद पत्नी द्वारा अपने पति को लगातार अस्वीकार करना उसके लिए बहुत मानसिक पीड़ा का कारण है।

जस्टिस सुरेश कुमार कैत और नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने पारिवारिक अदालत के तलाक के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि पति ने अपनी गवाही में कहा था कि पत्नी ने यह कहते हुए "करवा चौथ" का व्रत रखने से इनकार कर दिया था कि वह दूसरे पुरुष को अपना पति मानती है। उसके पति और उसके माता-पिता ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उससे जबरन शादी की थी।

पत्नी की अपील खारिज करते हुए पीठ ने कहा कि पारिवारिक अदालत ने माना है कि पत्नी के आचरण से पति को अत्यधिक मानसिक पीड़ा, दर्द और क्रूरता हुई है। इस वजह से वह तलाक का हकदार है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले फैमिली कोर्ट ने एक पति को पत्नी द्वारा क्रूरता के आधार पर तलाक देने का आदेश दिया था। दोनों ने मार्च 2011 में शादी कर ली और छह महीने बाद ही अलग रहने लगे।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story