Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन लू का कहर रहेगा जारी, जाने कब से मिलेगी राहत

Tripada Dwivedi
28 May 2024 5:58 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन लू का कहर रहेगा जारी, जाने कब से मिलेगी राहत
x

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में आसमान से आग बरसने का सिलसिला जारी है। गर्म हवा से लोग बेहाल हो रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से राहत की खबर सामने आई है। आईएमडी ने बताया कि किस दिन से दिल्ली-एनसीआर को राहत मिल सकती है।

1 जून से मिल सकती है राहत

उत्तर भारत में लू की स्थिति पर आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले दो दिनों तक लू से राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लू की स्थिति जैसी है वैसी ही रहेगी।

वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि आने वाले दिनों में अरब सागर से आने वाली हवाओं के कारण तापमान में मामूली गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि एक जून से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। इसके बाद से लू का प्रकोप लगभग खत्म हो जाएगा। केरल में मानसून की शुरुआत अगले 3-4 दिनों में होने की संभावना है।

Next Story