Begin typing your search above and press return to search.
State

हरियाणा पंचायत उपचुनाव: नारनौल में तीन सरपंचों और 10 पंचों के लिए मतदान शुरू, पुलिस बल तैनात

Abhay updhyay
9 July 2023 12:48 PM IST
हरियाणा पंचायत उपचुनाव: नारनौल में तीन सरपंचों और 10 पंचों के लिए मतदान शुरू, पुलिस बल तैनात
x

हरियाणा में रविवार सुबह सात बजे से सरपंच और पांच पदों के लिए उपचुनाव शुरू हो गए। नारनौल में तीन गांवों में सरपंच और 9 गांवों में 10 पंच पद के लिए चुनाव हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. सरपंच का चुनाव ईवीएम से जबकि पंच का चुनाव बैलेट पेपर से हो रहा है. प्रशासन द्वारा सालिमपुर, खटोदरा और खोरमा में सरपंच पद के लिए चुनाव कराया जा रहा है.

इन बूथों को संवेदनशील बनाया गया है

सलीमपुर में तीन, खटोदरा में चार और खोरमा में सात उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह पंच चुनाव के लिए सुरेहठी पिलानिया और अदलपुर में तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि बाकी वार्डों में दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं. इसका नतीजा भी चुनाव खत्म होने के बाद ही जारी किया जाएगा. जिन गांवों में सरपंच पद के लिए चुनाव होने हैं उन सभी गांवों को संवेदनशील बूथों में रखा गया है. इसी तरह पंच पद के लिए सागरपुर व सुरेहठी पिलानिया को संवेदनशील बूथ बनाया गया है.

28 प्रतिशत मतदान

मंडी अटेली में उपचुनाव को लेकर गांव सालिमपुर में सरपंच पद के लिए मतदान करने के लिए ग्रामीणों की कतार लगी हुई है। सुबह 10-50 बजे तक 28 मतदान हो चुका था, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी, इसके अलावा गांव मोड़ी और बाछौद में पंच पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.

एक ही बिरादरी से 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं

करनाल के हथलाना गांव में सरपंच पद के लिए उपचुनाव सुबह सात बजे शुरू हुआ। जिसमें एक ही बिरादरी से 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं. सुबह से हो रही बारिश के कारण अब तक केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बनी रही. सुबह 9 बजे तक सिर्फ 10 लोग ही वोट देने आए। डीडीपीओ गुर मलक सिंह ने बताया कि सुबह छह बजे मॉक ड्रिल हुई, जिसके बाद सात बजे मतदान शुरू हुआ।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story