Begin typing your search above and press return to search.
State

ग्रेटर नोएडा : ग्रैप नियमों की धज्जियां उड़ाईं तो 10 कंपनियों पर 50-50 हजार का जुर्माना, पालन के लिए नोटिस

Abhay updhyay
4 Oct 2023 4:22 PM IST
ग्रेटर नोएडा : ग्रैप नियमों की धज्जियां उड़ाईं तो 10 कंपनियों पर 50-50 हजार का जुर्माना, पालन के लिए नोटिस
x

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ग्रेनो की टीम ने मंगलवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के नियमों का पालन न करने पर 10 कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की। सभी पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही जीआरपी के नियमों का पालन करने का नोटिस भी जारी किया गया है. वहीं, ग्रेनो में वायु प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा.

GRAP एक अक्टूबर से लागू है, लेकिन ग्रेनो में इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही थी। मंगलवार को यूपीपीसीबी के अधिकारियों ने ग्रेनो वेस्ट और ग्रेनो के आरएमसी प्लांट पर कार्रवाई की। यूपीपीसीबी ग्रेटर नोएडा के क्षेत्रीय अधिकारी देव कुमार गुप्ता ने बताया कि गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज के पास और इकोटेक-3 के इंडस्ट्री सेंटर ब्लॉक में सात आरएमसी प्लांटों में जीआरपी नियमों का उल्लंघन पाया गया।

वहां पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा था. निर्माण सामग्री खुले में पड़ी थी। इन सभी पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. औद्योगिक क्षेत्र इकोटेक-3 की एक पैकेजिंग कंपनी पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, भवन निर्माण सामग्री बेचने वाली दो दुकानों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पानी का छिड़काव भी लगातार किया जा रहा है.

ग्रेनो देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा

एक दिन की राहत के बाद ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) फिर से बढ़ने लगा है। मंगलवार को ग्रेनो का एक्यूआई 250 तक पहुंच गया, जबकि सोमवार को 214 था। एक्यूआई बढ़ने से ग्रेनो मंगलवार को देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया। वहीं नोएडा का AQI 159 रहा.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story