गाजियाबाद क्राइम: गाजियाबाद में सीआईएसएफ जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
इंदिरापुरम कोतवाली इलाके में सीआईएसएफ की पांचवीं रिजर्व बटालियन में जवान की पत्नी ने फांसी लगा ली। परिजनों की मदद से परिजन महिला को पास के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक नासिक का धनंजय चौहान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कांस्टेबल है। वह इंदिरापुरम की पांचवी रिजर्व बटालियन में तैनात हैं।
चुन्नी के सहारे लगाई फांसी
वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ कैंपस के एक क्वार्टर में रहते हैं। बुधवार को घर पर उनकी पत्नी साधना दोनों बेटों के साथ थीं। बाहर से गेट लगाकर वह सामान लेने चला गया। फिर भी बड़े बेटे ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। जब तक वह अंदर आया, साधना ने पंखे के सहारे चुन्नी से फंदा लगा लिया था।पड़ोसियों ने इसकी जानकारी धनंजय को दी। सभी महिलाओं को फंदे से उतारकर नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
चौकीदार ने फांसी लगाकर दी जान
इसके अलावा साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन में बुधवार को चौकीदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन शव को उतारकर पास के अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस के मुताबिक प्रेम अपने परिवार के साथ शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन में रहते थे। वो चौकीदारी करते थे. बुधवार को उसने पंखे से लटककर जान दे दी। परिजन उसे नीचे उतारकर निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि पत्नी ने शराब पीने से रोका था। इसके बाद वह घर का काम करने लगी। शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है.|