Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली में फायरिंग: Amazon के सीनियर मैनेजर की मौत, एक घायल, आधी रात को पांच युवकों ने की फायरिंग

Abhay updhyay
30 Aug 2023 10:32 AM IST
दिल्ली में फायरिंग: Amazon के सीनियर मैनेजर की मौत, एक घायल, आधी रात को पांच युवकों ने की फायरिंग
x

देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार देर रात दिल्ली का भजनुपुरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. पांच बदमाशों ने दो लोगों पर गोलियों की बौछार कर दी. गोली लगने से अमेज़न कंपनी के सीनियर मैनेजर की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.हादसा भजनपुरा की गली नंबर 8 के पास हुआ. जानकारी के अनुसार देर रात हरप्रीत गिल (36) पुत्र करनैल सिंह निवासी सी-35, गली नंबर 1, भजनपुरा और गोविंद सिंह (32) पुत्र बसंत सिंह निवासी सी-35, गली नंबर.1. भजनपुरा गली नंबर 8 के पास बाइक पर। इसी दौरान स्कूटी और बाइक पर सवार पांच लड़कों ने उन्हें रोक लिया। हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए।घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने हरप्रीत गिल को मृत घोषित कर दिया। हरप्रीत गिल अमेज़न में सीनियर मैनेजर थीं। जबकि गोविंद सिंह को गंभीर हालत में एलएनजेपी रेफर कर दिया गया है. गोविंद सिंह हंग्री बर्ड नाम से मोमो की दुकान चलाते हैं।फिलहाल पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. फायरिंग की घटना के पीछे की असल वजह का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.|

Next Story