Begin typing your search above and press return to search.
State

डीआरडीओ मेटकाफ हाउस बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगी

Kanishka Chaturvedi
19 Jan 2024 4:34 PM IST
डीआरडीओ मेटकाफ हाउस बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगी
x

डीआरडीओ मेटकाफ हाउस बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लग गई। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कुल 18 फायर टेंडरों ने आग पर काबू पा लिया है। कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।

दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर 12:12 बजे सिविल लाइंस में डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) की इमारत में आग लगने की सूचना मिली। अधिकारियों ने बताया कि छठी मंजिल पर एक मीटिंग हॉल में आग लगते ही सभी कर्मचारी इमारत से बाहर आ गए।

पीतमपुरा की चार मंजिला इमारत में आग लगने से छह की मौत

उत्तर-पश्चिम जिले के पीतमपुरा इलाके में बृहस्पतिवार रात एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है। आग इतनी भीषण थी कि घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। कुछ लोगों ने छत पर जाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। दमकल की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Kanishka Chaturvedi

Kanishka Chaturvedi

    Next Story