Begin typing your search above and press return to search.
State

फरीदाबाद: हिंदू जनजागृति समिति ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

Abhay updhyay
18 July 2023 3:06 PM IST
फरीदाबाद: हिंदू जनजागृति समिति ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
x

हिंदू जनजागृति समिति ने मंगलवार को सामुदायिक केंद्र और श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 29, फरीदाबाद में दो स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इन स्थानों पर छायादार पौधे लगाए गए। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हुडा के महासचिव सुबोध नागपाल, श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रधान एसके सिंघला और मंदिर सचिव श्याम सुंदर बागला ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहयोग किया। सभी ने हिंदू जनजागृति समिति के इस कार्य की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों में सहयोग करने का आश्वासन दिया।

हिंदू जनजागृति समिति का कहना है कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने और स्वच्छ वायु उपलब्ध कराने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है. वे पेड़ जिनके नीचे हमारे ऋषियों को ज्ञान प्राप्त हुआ था। अतीत में जिन वृक्षों के नीचे बैठकर अनेक विद्यार्थी देश के राजा, राजनेता, विद्वान, कवि आदि बने, जिन वृक्षों से हमारे भोजन की व्यवस्था हुई, उन वृक्षों के महत्व को याद करके हर भारतीय को वृक्ष लगाना चाहिए। इस प्रकार वृक्षारोपण के महत्व को समझते हुए भी हर व्यक्ति को यह कार्य करना चाहिए।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिंदू जनजागृति समिति के संयोजक सुरेश मुंजाल, सनातन संस्था के कार्यकर्ता सरोज गुप्ता और जीवन शर्मा तथा रणरागिनी महिला शाखा दिल्ली-एनसीआर के संयोजक संदीप मुंजाल भी मौजूद रहे.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story