Begin typing your search above and press return to search.
State

तेरहवीं में जा रहा था परिवार: ग्रेटर नोएडा में पिता-मां और बेटे की मौत, बेकाबू ट्रक ने दो बाइकों को रौंदा

Abhay updhyay
31 July 2023 7:43 PM IST
तेरहवीं में जा रहा था परिवार: ग्रेटर नोएडा में पिता-मां और बेटे की मौत, बेकाबू ट्रक ने दो बाइकों को रौंदा
x

परिवार बुलंदशहर के आजमपुर गांव से बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कचैड़ा गांव में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था।ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 91 पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को रौंद दिया. इनमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.मरने वालों में दिनेश (महिला का पति और रुद्र के पिता), ज्योति और रुद्र शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह परिवार बुलंदशहर के आजमपुर गांव से एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कचैड़ा गांव जा रहा था.दूसरी बाइक पर सवार युवक की पहचान विपीन कुमार के रूप में की गयी है, जो गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Next Story