Begin typing your search above and press return to search.
State

DUSU चुनाव नतीजे: एबीवीपी ने तीन पदों पर जीत दर्ज की, एनयूएसआई ने एक पद पर कब्जा किया, देखें किसने किसको कितने अंतर से हराया?

Abhay updhyay
23 Sept 2023 7:09 PM IST
DUSU चुनाव नतीजे: एबीवीपी ने तीन पदों पर जीत दर्ज की, एनयूएसआई ने एक पद पर कब्जा किया, देखें किसने किसको कितने अंतर से हराया?
x

DUSU चुनाव परिणाम 2023, वोट गिनती समाचार हिंदी में: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं। तीन पदों पर एबीवीपी और एक पद पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की है.

एनएसयूआई के हितेश गुलिया को अध्यक्ष पद पर 20,345 वोट मिले हैं. वहीं एबीवीपी के तुषार डेढ़ा को 23 हजार 460 वोट मिले हैं. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया को 22331 और एबीवीपी के सुशांत धनखड़ को 20502 वोट मिले हैं. सचिव पद पर एबीवीपी की अर्पिता को 24534 और एनएसयूआई की यक्ष्ना शर्मा को 11597 वोट मिले. सह सचिव पद पर एबीवीपी के सचिन बैंसला को 24955 और एनएसयूआई के शुभम कुमार को 14960 वोट मिले.


डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र सत्र चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. जिसमें एबीवीपी ने तीन और एनएसयूआई ने एक पद पर जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से तुषार डेढ़ा ने जीत हासिल की है. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया ने जीत हासिल की है.

जश्न शुरू दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के नतीजे आने से पहले एनएसयूआई का जश्न शुरू हो गया है.

आखिरी तीन राउंड बाकी, एबीवीपी आगे

24 राउंड के बाद एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुषार की जीत तय मानी जा रही है. उन्हें अब तक 21555 वोट मिल चुके हैं. जबकि एनएसयूआई के हितेश गुलिया को 17833 वोट मिले हैं. लेकिन अभी भी 3 राउंड बाकी हैं. नोटा सचिव के लिए सबसे ज्यादा 4544 पद हैं। अब तक सह सचिव पद पर खड़े हुए सचिन बैंसला को सबसे ज्यादा 22833 वोट मिले हैं।

एनएसयूआई प्रत्याशी अभि दहिया आगे

16 राउंड के बाद एबीवीपी 3 पदों अध्यक्ष, सचिव और सह सचिव पर आगे चल रही है. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच मुकाबला है. एनएसयूआई प्रत्याशी अभि दहिया आगे चल रहे हैं.

पिछले चुनाव का मतदान प्रतिशत

वर्ष 2011 35.00

वर्ष 2012 40.40

वर्ष 2013 43.38

वर्ष 2014 44.43

वर्ष 2015 43.30

वर्ष 2016 37.00

वर्ष 2017 42.80

वर्ष 2018 44.46

वर्ष 2019 39.90

एबीवीपी प्रत्याशी आगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों के मुताबिक चारों सीटों पर एबीवीपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

1977 के बाद से दुर्दशा

सुशांत 447 से आगे

अपराजिता 4136 से आगे

सचिन 5970 से आगे

वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई

वोटों की गिनती नॉर्थ कैंपस स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर में सुबह 8 बजे शुरू हुई. रामानुजन कॉलेज में करीब 35 फीसदी, किरोड़ीमल कॉलेज में 42.3 फीसदी, रामजस में 30 फीसदी और हंसराज में करीब 45 फीसदी वोटिंग हुई.

शुक्रवार को वोटिंग हुई

कॉलेजों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह 8.30 बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे समाप्त हुआ। इस दौरान जो भी कॉलेज परिसर में आया, उसे मतदान से वंचित नहीं किया गया. कॉलेजों के बाहर छात्र-छात्राओं के पहचान पत्र की जांच के बाद ही उन्हें मतदान के लिए प्रवेश दिया गया। वहीं, प्रवेश के समय पुलिस भी चेकिंग कर रही थी। शुरुआत में वोटिंग की रफ्तार कम रही, कैंपस कॉलेजों में वोटिंग की रफ्तार देखी गई.

52 कॉलेजों व विभागों में मतदान केंद्र बनाये गये थे.

डूसू चुनाव के लिए कुल 52 कॉलेजों और विभागों में मतदान केंद्र बनाए गए थे. डूसू चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. प्रशासन को कहीं से भी किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत नहीं मिली.

एबीवीपी प्रत्याशी आगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के नतीजे दोपहर 12 बजे तक घोषित हो सकते हैं. अभी दो राउंड की गिनती हो चुकी है. रुझानों के मुताबिक चारों सीटों पर एबीवीपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

DUSU चुनाव नतीजे: एबीवीपी ने तीन पदों पर जीत दर्ज की, एनयूएसआई ने एक पद पर कब्जा किया, देखें किसने किसको कितने अंतर से हराया?

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (डूसू) शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। 40 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. इसके साथ ही 24 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया. सुबह की पाली में हुए चुनाव में 38-40 फीसदी के बीच वोटिंग बताई जा रही है. शाम की पाली में वोटिंग थोड़ी ज्यादा हुई. शाम की पाली के कॉलेजों में मतदान साढ़े सात बजे संपन्न हुआ। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. दोपहर 12 बजे तक नतीजे आने की संभावना है.|

Next Story