Begin typing your search above and press return to search.
State
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने वसंत विहार डिपो से ट्रायल के आधार पर मोहल्ला बस सेवा का किया उद्घाटन
Neelu Keshari
11 Oct 2024 1:34 PM IST
x
नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज शुक्रवार को विधायक परमिला टोकस के साथ वसंत विहार सर्कुलर रूट पर मोहल्ला बस के ट्रायल को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का विजन था कि दिल्ली के यात्रियों की परेशानी को कैसे दूर किया जाए इसलिए हमने मोहल्ला बस के आइडिया को हमने दिल्ली की सड़कों पर निष्पादित करने का फैसला लिया है। यह 9 मीटर की छोटी बसे हैं जो मोहल्ला बस के नाम से लोकप्रिय हैं। यह बहुत आरामदायक बसे हैं। इसमें बैठने वाले यात्री खुश हैं। यह रूट मुनिरका को जोड़ते हुए, JNU से गुजरकते हुए, IIT और आरके पुरम को भी जोड़ता है। यह काफी महत्वपूर्ण रूट रहेगा। दिल्ली में परिवहन क्षेत्र में क्रांतिकारी काम हुए हैं।
Next Story