Begin typing your search above and press return to search.
State

Delhi Traffic Advisory: ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किसान मार्च से पहले , कई बॉर्डरों पर जाम; ये रूट डायवर्ट

Kanishka Chaturvedi
12 Feb 2024 3:47 PM IST
Delhi Traffic Advisory: ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किसान मार्च से पहले , कई बॉर्डरों पर जाम; ये रूट डायवर्ट
x

एमएसपी को लेकर किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद राजधानी दिल्ली के सभी बॉर्डर छावनी में तब्दील हो गए हैं। सिंघु और टिकरी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। वहां पर बगैर जांच के किसी भी वाहन को सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर भी सड़क को बंद कर दिया है। किसानों के चलो दिल्ली मार्च को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

किसान मार्च से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

सिंघु और टिकरी बॉर्डर को 13 फरवरी को बैरिकेडिंग कर पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। वैकल्पिक रास्तों से ही वाहन चालक दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि अकेले सिंघु बॉर्डर पर ही अर्द्धसैनिक बलों की 16 कंपनियों की तैनाती की जा रही है। करीब 3000 से ज्यादा जवान सिंघु बॉर्डर के आसपास तैनात रहेंगे। कुछ ऐसा ही हाल टिकरी बॉर्डर का भी है। बाकी मुकरबा चौक, गाजीपुर, अप्सरा, भोपरा, आनंद विहार, चिल्ला और बदरपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स के अलावा जर्सी बैरियर पहुंचा दिए गए हैं।

टिकरी बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास रूट डायवर्ट

1. रोहतक रोड के माध्यम से बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वाले भारी/वाणिज्यिक वाहनों/ट्रकों को सलाह दी जाती है कि वे नजफगढ़ झरोदा सीमा के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए नांगलोई चौक से नजफगढ़ नांगलोई रोड का उपयोग करें।

2. रोहतक रोड से बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने के वाहन निम्नलिखित मार्गों का उपयोग कर सकते हैं-

पीवीसी रेड लाइट से झारोदा नाला क्रॉसिंग तक बाएं मुड़ें, नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड तक दाएं मुड़ें, बहादुरगढ़ की ओर पहुंचें।

हिरणकुदना गांव की ओर बाएं मुड़ें, दाएं मुड़ें दिचाऊं कलां हिरणकुदना

मार्ग (5 किलोमीटर)-दिछान कलां गांव-नांगलोई स्टैंड-बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड

दिल्ली गेट स्टैंड-दाएं मुड़ें छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड

बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव

झारोदा बॉर्डर बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर पहुंच रहा है। नांगलई नजफगढ़ रोड (13 किलोमीटर) की ओर बाएं मुड़ें नांगलोई स्टैंड-बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड-दिल्ली गेट स्टैंड-दाएं मुड़ें छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड-दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजलगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव झरोदा बॉर्डर की ओर बहादुरगढ़ पहुंचें।

पंजाबी बाग से आने वाले मोटर चालक (कार) पीरागढ़ी चौक से बाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड (8 किलोमीटर) तक दाएं मुड़ें उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-तुरा मंडी-नजफगढ़ फिरनी रोड बाएं मुड़ें-छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड-मुड़ें दाएं बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड झरोदा गांव झरोदा सीमा बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर पहुंचती है।

गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) के आसपास मार्ग परिवर्तन

1. दिल्ली से गाजीपुर सीमा के माध्यम से गाजियाबाद जाने वाला यातायात

अक्षरधाम मंदिर के सामने पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड/मदर डेयरी रोड या चौधरी चरण सिंह मार्ग आईएसबीटी आनंद विहार और यूपी गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा सीमा से बाहर निकलें।

2. एनएच-44 के माध्यम से हरियाणा जाने वाले वाहन यातायात का उपयोग/डायवर्ट किया जा सकता है-

डाबर चौक - मोहन नगर - गाजियाबाद - हापुड रोड जीटी रोड - दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे - डासना - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे - राय कट पर बाएं मुड़ें और पहुंचें (एनएच-44) या इंद्रपुरी लोनी - पूजा पावी - पंचलोक-मंडोला - मसूरी खेकड़ा (29 मार्च) - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के लिए बाएं मोड़ - राय कट (एनएच-44) या सर्विस लेन ले सकते हैं। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पूजा पावी लेट टर्न से पंचलोक - मंडोला - मसूरी - खोखरा लेफ्ट टर्न से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे - राय कट (एनएच-44)। या ट्रॉनिका सिटी मार्ग-ट्रॉनिका सिटी बाएं मुड़ें दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे मंडोला- मसूरी खेकड़ा- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे - राय कट (एनएच-44) के लिए बाएं मुड़ें।

सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास मार्ग परिवर्तन

सिंघू बॉर्डर पर वाणिज्यिक वाहनों के लिए 12 फरवरी से और सभी प्रकार के वाहनों के लिए 13 फरवरी से यातायात प्रतिबंध/डायवर्जन लगाया जाएगा।

पानीपत/करनाल आदि की ओर जाने वाले वाहनों के लिए...

अंतरराज्यीय बसें

एनएच-44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज से खेजूर चौक से लोनी बॉर्डर से केएमपी तक जाएंगी।

खेकड़ा बी एचजीवीएस

सोनीपत, पानीपत, करनाल, इटाविया एनएच-44 की ओर जाने वाले एचजीवीएस को एनएच-44 (डीएसआईआईडीसी) पर निकास संख्या 2 लेने का सुझाव दिया गया है, हरीश चंदर अस्पताल के कट से बवाना रोड को पार करते हुए बवाना चौक से बवाना-औचंदी रोड को पार करते हुए औचंदी बॉर्डर से केएमपी तक पहुंचें। सैदपुर चौकी के माध्यम से।

गाजीपुर बॉर्डर पर जाम

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के बॉर्डरों पर सख्ती के बाद से कई सड़कों पर जाम लग गया है। यूपी गेट के गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की ओर जाने वाली नीचे की सड़क को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।

Next Story