Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी: पीएम मोदी कल करेंगे सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन, इन रास्तों से बचें

Abhay updhyay
16 Sept 2023 5:57 PM IST
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी: पीएम मोदी कल करेंगे सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन, इन रास्तों से बचें
x

दिल्ली यातायात सलाहकार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईईसी) 'यशोभूमि' का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।

द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ ही यह दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति 90 किमी/घंटा से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा करेगी, जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा। नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे। उद्घाटन समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IIEC) का उद्घाटन 17 सितंबर 2023 को किया जाएगा। जिसके कारण NH-48 से निर्मल धाम नाला (UER-II) तक की सड़क पूरे दिन प्रभावित रहेगी। इस रास्ते की ओर आने वाले लोगों को इससे बचने की सलाह दी जाती है. कोई वैकल्पिक मार्ग अपनाएं.

इन रास्तों से बचने और बचने की सलाह

1. NH-8 से नजफगढ़ मार्ग प्रभावित रहेगा. बिजवासन नजफगढ़ रोड पर जाने से बचें।

2. एनएच 48 पर धूलसिरस चौक से बाएं मुड़ें।

3. द्वारका सेक्टर-23 की तरफ आप रोड नंबर 224 का इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. द्वारका से गुरुग्राम आने वाले लोग धूलसिरस रोड से बामनोली गांव की ओर जा सकते हैं.

5. द्वारका और पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाईओवर का उपयोग कर सकते हैं।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story