दिल्ली: SMA पीड़ित बच्चे को लगा 17.5 करोड़ रुपये का इंजेक्शन, घर पहुंचकर CM अरविंद केजरीवाल ने जाना हाल
बेहद दुर्लभ बीमारी एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) से पीड़ित डेढ़ साल के कनव को 17.5 करोड़ रुपये का इंजेक्शन मिला है। कनव जन्म से ही एसएमए नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कनव का हाल जानने उनके घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से बात भी की. उन्होंने इस मुलाकात से जुड़ा एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है.
बच्चे की हालत का जायजा लेने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और लिखा, 'कनव को जन्म से ही है ये गंभीर बीमारी. देश में अब तक ऐसे केवल नौ मामले हैं। इस बच्चे को 17.5 करोड़ रुपये का इंजेक्शन मिलना था जो अमेरिका से आना था.
इस छोटे से बच्चे को नया जीवन देने के लिए हमारे सांसद संजीव अरोड़ा और संजय सिंह के प्रयासों और जनता के सहयोग से उसे इंजेक्शन लगाया गया है और बच्चा अभी भी स्वस्थ है। धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इस नेक काम में परिवार की मदद करने वाले सभी मशहूर हस्तियों, नेताओं और मीडिया संगठनों को बहुत धन्यवाद। भगवान इस बच्चे को सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रखें।'
इंजेक्शन के बाद बच्चा सामान्य जीवन जी सकता है
विशेषज्ञ के मुताबिक, अगर इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को यह खास इंजेक्शन सही समय पर दिया जा सके तो न सिर्फ उनकी जान बचाई जा सकती है, बल्कि वे दूसरे बच्चों की तरह सामान्य जीवन भी जी सकते हैं. एसएमए से पीड़ित बच्चों के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।